जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक कैलाश आचार्य ने छठ पूजा की तैयारी का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों से की बात

 इस दौरान उप जिलाधिकारी एवं नगर प्रशासक ज्वाला प्रसाद ने अधिशासी अधिकारी मेंहीलाल गौतम को अतिशीघ्र खराब पड़े मार्ग प्रकाश को बदलने का निर्देश दिया।
 

चकिया में काली माता मंदिर पोखरा पर गए विधायक

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चंदौली जिला के चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर पोखरे पर छठ पूजा में व्रती महिलाओं को व्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था साफ-सफाई मार्ग प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बताते चलें कि विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि व्रती महिलाओं के आने जाने व उनके सुरक्षा के विशेष इंतजाम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज की परिकल्पना के लिए हम सब को आगे आने की जरूरत है। विधायक ने नगर में अंधेरा वाले जगहों पर मार्ग प्रकाश पोखरे पर विशेष साफ-सफाई का इंतजाम करने पानी में सुरक्षित व्रती महिलाओं को रखने के लिए गोताखोरों व नाव के साथ एनडीआरएफ की टीम को सक्रिय करने के साथ ही क्षेत्र के शिकारगंज तथा सिकंदरपुर पोखरे पर भी बेहतर इंतजाम करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस दौरान उप जिलाधिकारी एवं नगर प्रशासक ज्वाला प्रसाद ने अधिशासी अधिकारी मेंहीलाल गौतम को अतिशीघ्र खराब पड़े मार्ग प्रकाश को बदलने का निर्देश दिया। और महिलाओं के आवागमन के लिए बेहतर साफ सफाई के साथ ही चूना छिड़काव का निर्देश दिया। उन्होंने कोतवाल मुकेश कुमार को छठ पूजा के दौरान भीड़ को सुरक्षित रखने व महिलाओं का बेहतर सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए। 

SDM ने तहसीलदार विकासधर दूबे को क्षेत्र के विभिन्न तालाबों का जायजा लेते हुए वहां के सुरक्षा इंतजामों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, तहसीलदार विकासधर दूबे, कोतवाल मुकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी मेंहीलाल गौतम, राकेश रोशन, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, कैलाश जायसवाल, संदीप गुप्ता, संतोष सिंह, विजय विश्वकर्मा,  सुनील जायसवाल, उमेश चौहान, राजकुमार गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*