जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया नगर पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी से मिले भाजपा कार्यकर्ता

अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आगामी त्योहारों से पूर्व ही वाटर कूलर, साफ सफाई, चूने का छिड़काव जैसी व्यवस्था पर पूरी तरह से नजर रहेगी जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
 
अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया आश्वासन

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत में नवरात्रि, दुर्गा पूजा तथा दशहरा मेला को देखते हुए नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा नेता शुभम मोदनवाल अधिशासी अधिकारी मेंहीलाल लाल गौतम से मिले तथा नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर उन्हें पत्रक सौंपा। 

बता दें कि भाजपा नेता शुभम मोदनवाल ने नवरात्रि पर्व दुर्गा पूजा, दशहरा को देखते हुए वार्ड नंबर 7 में लगे दो वाटर कूलर ,पेशाब घर ,शौचालय की साफ-सफाई, चूने का छिड़काव करने अन्य समस्याओं को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेहीं लाल गौतम से मिलकर पत्रक के माध्यम से नगर पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया तथा उसे जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की ।जिससे नवरात्रि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। 

भाजपा कार्यकर्ता की मांग को देखते हुए अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आगामी त्योहारों से पूर्व ही वाटर कूलर, साफ सफाई, चूने का छिड़काव जैसी व्यवस्था पर पूरी तरह से नजर रहेगी जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

वही ब्लॉक मुख्यालय स्थित गौशाला में लगे गंदगी के अंबार से भी अवगत कराया। मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम ने  भाजपा नेताओं के साथ तुरंत ब्लॉक मुख्यालय स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। वह मौके पर खड़े होकर सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई करने का निर्देश भी दिया।

इस दौरान शुभम मोदनवाल के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद मोदनवाल, भाजयुमो मंडल मंत्री दीपक चौहान ,भाजपा नेता नीरज गुप्ता, सफाई नायक अनिल, राम ललित यादव मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*