कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में BSA सत्येंद्र सिंह ने पत्नी बच्चों सहित मनाया नया साल

BSAसाहब ने परिवार के साथ काटा केक
छात्राओं को बांटी टाफियां
नए साल में बच्चों की दिया तोहफा
चंदौली जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह अपने पूरे परिवार के साथ नववर्ष का जश्न चकिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों के साथ मनाया।
बताते चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह पत्नी सपना सिंह तथा बेटी शगुन सिंह के साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकों तथा बच्चियों के साथ मिलकर केक काटा। बच्चियों में चॉकलेट बांटा, सपना सिंह अपने हाथों से विद्यालय की बच्चियों को केक खिलाया तथा उनमें अपना प्यार बांटा, तथा उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही BSA की पत्नी सपना सिंह विद्यालय की बच्चियों के साथ अंताक्षरी में उनके साथ खुद भाग लिया। तथा बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के टिप्स भी बताएं। वही बीएससी सत्येंद्र सिंह ने नव वर्ष में विद्यालय की बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा अपने संबोधन में व्यस्त है सत्येंद्र सिंह ने शिक्षिकाओं तथा विद्यालय के शिक्षकों को उनके कर्तव्य निष्ठा का भी पाठ पढ़ाया।
यह पहला वाकया है जब कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय की बच्चियों के साथ घुल मिलकर दो घंटे का समय बिताया गया और उनके साथ नए साल के जश्न को साझा किया गया। जिससे विद्यालय की बच्चियों के साथ है पूरा विद्यालय परिवार काफी प्रसन्न चित्त नजर आया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी वार्डन रंजना पटेल, साधना तिवारी, दिनेश कुमार मौर्य, कन्हैया लाल, चिंता देवी, समुद्र देवी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*