जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया अपना 115वां स्थापना दिवस

बैंक के मैनेजर द्वारा विद्यालय में नामांकित लगभग 250 बच्चों को कॉपी, कलम, ज्यामिति बॉक्स इत्यादि का वितरण किया गया, जिसे पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। 
 

विजयपुरवा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बैंक मैनेजर

115वां स्थापना दिवस छोटे बच्चों के साथ

चंदौली चकिया स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के विजयपुरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर व कर्मचारियों ने अपने बैंक का 115वां स्थापना दिवस छोटे बच्चों के बीच में जाकर मनाया।

इस दौरान बैंक के मैनेजर द्वारा विद्यालय में नामांकित लगभग 250 बच्चों को कॉपी, कलम, ज्यामिति बॉक्स इत्यादि का वितरण किया गया, जिसे पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम किया गया। इसमें कि पर्यावरण, शिक्षा इत्यादि से संबंधित लेख लिखवाया गया। 

Bank of Baroda Foundation Day

वहीं मौखिक रूप से बच्चों से सवाल किया गया, जिस पर कि बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ उसका उत्तर दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि पूरे ब्लॉक में एकमात्र इसी विद्यालय का चयन कर बच्चों में पढ़ाई करने वाली चीजों का वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार विश्वकर्मा, इंद्रावती देवी, सलीमुल्लाह, रश्मि, अनीता यादव, पद्मावती देवी, विनोद कुमार, रीना शर्मा, ग्राम प्रधान हशमतुल्लाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सलाम जी, रानी बेगम उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*