जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया नगर सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाई गई बापू तथा शास्त्री की जयंती

किया तहसील सभागार, नगर पंचायत कार्यालय पर उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने तिरंगा ध्वज फहराया वही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तेल चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।
 


 चंदौली जिला की चकिया नगर तथा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती रविवार को पूरे हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया गया।

  इस दौरान सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों विभिन्न स्कूल कॉलेजों में राष्ट्रपति तिरंगा ध्वज फहराने के साथ ही गांधी व शास्त्री के तेल चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। चकिया तहसील सभागार, नगर पंचायत कार्यालय पर उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने तिरंगा ध्वज फहराया वही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तेल चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया इसके अलावा गांधी पार्क में बापू के आदम कद प्रतिमा पर उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद में माल्यार्पण कर कृतियों पर प्रकाश डाला।

 इसी प्रकार किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में प्रधानाचार्य राजेश कुमार, दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य गीता राय, इंदिरा गांधी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बसाढी सैदूपुर में प्रबंधक चंद्रप्रकाश सिंह, ब्लॉक संसाधन केंद्र शहाबगंज में खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय कनेरा में प्रधानाध्यापक विमला देवी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक उषा सिंह, प्राथमिक विद्यालय मगरौर में दिनेेश, राजेश, कम्पोजिट विद्यालय बेलावर में प्रधानाध्यापक संतोष त्रिपाठी, उसरी में भोलानाथ, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल सैदूपुर में प्रधानाध्यापक गफ्फार, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में सरिता देवी ने ध्वजारोहण किया। तथा गांधी व शास्त्री के तैल चित्रों पर माल्यार्पण करने के साथ उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

  खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार  ने कहा कि गांधी जी ने देश की आजादी के लिए गांधीजी का योगदान सदैव याद किया जाएगा। अंग्रेजों से देश को आजाद करने के लिए जिस तरह से उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत की दांडी यात्रा से की देशवासियों को एकजुट कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए और अंग्रेजों को देश छोड़ने को मजबूर किया।

  उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने अपना पूरा जीवन सादगी पूर्वक जिया और गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया। सच्चे में वह गांधीवादी थे उन्होंने भारतीय स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय भी उन्होंने कुशल नेतृत्व प्रदान किया और जय जवान जय किसान का नारा देकर जनता का मनोबल बढ़ाया। जिससे सारा देश एकजुट हो गया। यह दोनों विभूतियां आज हम लोगों के बीच भले ही नहीं है लेकिन इनकी गाथाएं युगो युगो तक याद की जाती रहेंगी।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*