शिक्षक संकुल की बैठक में नई शिक्षा नीति, निपुण भारत सहित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

BEO अजय कुमार ने शासन के मंंशा के अनुरूप कार्य करने पर दिया बल
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत शिक्षक संकुल कलानी की बैठक कनेेरा ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 तथा निपुण भारत सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करने के साथ किया। बीईओ अजय कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हम सभी का दायित्व है कि बच्चों को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता में निपुण बनाना है। छात्रों को निपुण बनाने के साथ ही विद्यालय और ब्लॉक को भी निपुण करना है, ताकि शासन का मंशा शत-प्रतिशत सफल हो सके।
वहीं कायाकल्प के तहत विद्यालयों में सभी व्यवस्थाएं सुसज्जित कराना है। जिसके तहत पीएम श्री में लॉगिन और फार्म सबमिट करने, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के अनुरूप 22 सप्ताह के कैलेंडर का संचालन किया जाना, अभिभावकों के साथ छोटे छोटे समूह की बैठक किये जाने, निपुण लक्ष्य के अनुरूप गतिविधि आधारित शिक्षण प्रदान करने, टीएलएम का कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग, बच्चों में सप्ताहिक आयरन की गोली वितरण और उसका पंजिका में अंकित किया जाना तथा निपुण लक्ष्य के ऐप से बच्चों का सपोर्ट एसेसमेंट किए जाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान महिला शिक्षक संघ की ब्लाक अध्यक्ष विमला देवी ने खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक विमला देवी, मीडिया प्रभारी सुषमा केसरी, अजय सिंह, अजय गौतम, मनीष तिवारी, अभिषेक, अखिलेश यादव सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*