जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भागवत कथा के रसपान से जीवन होता है धन्य-हनुमानदास

चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में प्रेम रस मानस महायज्ञ समिति खरौंझा के तत्वाधान में सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।कथा का  शुभारंभ समाजसेवी डॉ गीता शुक्ला व राधेश्याम द्विवेदी  ने दीप प्रज्वलित व  कथावाचक हनुमान दास जी महाराज को माल्यार्पण कर किया
 
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ

चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में प्रेम रस मानस महायज्ञ समिति खरौंझा के तत्वाधान में सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।कथा का  शुभारंभ समाजसेवी डॉ गीता शुक्ला व राधेश्याम द्विवेदी  ने दीप प्रज्वलित व  कथावाचक हनुमान दास जी महाराज को माल्यार्पण कर किया।

बताते चलें कि भागवत कथा में वृंदावन मथुरा से आये कथावाचक हनुमान दास ने कहा कि कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है।जीवन मे जब भी मौका मिले भागवत कथा का रसपान अवश्य करना चाहिए।कथा के सुनने से भक्त का सीधे ईश्वर से मिलन होता है।ईश्वर की भक्ति करने के लिए उनका स्मरण मात्र ही काफी है।सच्चे मन से ईश्वर की भक्ति करने से सारे समस्याओं का निदान हो जाता है।और मनुष्य के सारे  पाप मिट जाते है।सन्तो के संगत से ईश्वर को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो जाता है।संत हमेशा ईश्वर से मिलने का सुगम रास्ता बताने का काम करते है। 

उन्होंने कहा कि भगवान की लीला अपरम्पार है एक पल में ही धनी को रंक व रंक को धनी बना सकते है।मनुष्य को अपना कर्म करने के साथ ईश्वर की भक्ति करना चाहिए।ईश्वर की भक्ति वह शक्ति है इसके बल मनुष्य सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।

इस दौरान आयोजक पूनम सिंह, सौरभ सिंह, गौरव कुमार सिंह, राजू सिंह, रिमझिम सिंह, श्वेता सिंह सहित कथा प्रेमी उपस्थित रहे l

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*