जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो दिवसीय कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न, भोड़सर बनी विजेता

इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मराज साहनी ने कहा कि हार जीत खेल के दो पहलू हैं। हारने वाला व्यक्ति ही सीख लेकर विजेता बनता है।
 

26 रनों से भोड़सर ने शहाबगंज को हराया

16 टीमों की प्रतियोगिता में भोड़सर बना चैंपियन

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके के गांधी स्मारक इण्टर कालेज के पास सिद्धार्थ कोचिंग सेंटर द्वारा दो दिवसीय कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां दो दिन चले प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न गांव की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।  फाइनल मैच भोड़सर व शहाबगंज के बीच खेला गया। जहां भोड़सर की टीम ने खिताब जीता।

भोड़सर की टीम ने पहले खेलते हुए आठ ओवर में 65 रन बनाने में सफल रही। वहीं रनों का पीछा करने उतरी शहाबगंज की पूरी टीम 39 रन पर ही आउट हो गयी। इस तरह भोड़सर की टीम 26 रन से विजेता बन गयी। वहीं विजेता ट्राफी भोड़सर के कप्तान नरसिंह चौहान तथा उपविजेता की ट्राफी शहाबगंज के विट्टू को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विट्टू को मिला। 

Bhodsar wins

इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मराज साहनी ने कहा कि हार जीत खेल के दो पहलू हैं। हारने वाला व्यक्ति ही सीख लेकर विजेता बनता है। सभी टीमों ने बढ़िया खेल का प्रर्दशन किया। मैच रेफरी की भूमिका रोशन व गौरव ने निभाई।

इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण गुप्ता, समाजसेवी महमूद आलम, नागेश यादव, विजयी सोनकर, केशरीनंदन जायसवाल, कृष्णानन्दन, सुनील मौर्य सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खुर्शीद आलम ने किया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*