जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली विभाग ने काट दिए 20 बकाएदारों के कनेक्शन, जारी रहेगा वसूली अभियान

उन्होंने बताया कि वहीं उपभोक्ताओं का भार बढ़ाने, बकाये बिल की जमा अदायगी,नये कनेक्शन तथा उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं का निदान किया गया।
 

चंदौली जिले में बिजली विभाग बकाया बिल की वसूली को लेकर सख्त होने लगा है। विभाग की ओर से इलिया क्षेत्र के धनरियां और शिवपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान 20 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटते हुए बिल जमा करने पर जोर दिया। सभी को साफ साफ चेतावनी दी गयी कि बिल जमा करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा। बिजली विभाग के अभियान से कई बकाएदारों व फर्जी कनेक्शनधारकों में खलबली मची रही।


बिजली विभाग अपने बकाए बिल की वसूली के लिए अभियान चला रहा है। इसके लिए बिजली विभाग की टीम आए दिन शहरों व कस्बों के साथ साथ गांवों में धमक रही है। विभाग की ओर से धनरिया व शिवपुर गांव में अभियान चलाकर बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। साथ ही कटियामारी व मीटर आदि की भी जांच की गई। विभाग के लोगों का कहना था कि कई कनेक्शनधारियों पर कई माह का बकाया था। 

इलिया के जंगलपुर विद्युत उपकेंद्र के प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि विभाग का उद्देश्य है कि कोई भी घर अंधेरे में ना रहे। हर घर बिजली पहुंचाई जा रही है। चेकिंग के दौरान कमियां पाये जाने पर धनरियां और शिवपुर में कनेक्शनधरकों का कनेक्शन काट दिया गया। उन्होंने बताया कि वहीं उपभोक्ताओं का भार बढ़ाने, बकाये बिल की जमा अदायगी,नये कनेक्शन तथा उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं का निदान किया गया।

 बकाया बिल जमा न करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कारवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान राहुल गुप्ता,  परदेशी भारती,  सूरज यादव,  वंशनारायण पांडेय, विनय पांडेय, धर्मराज,  राजकुमार, रामविलास,  हैदर अली मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*