जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला

श्री द्विवेदी ने कहा कि क्या बिलावल भुट्टो की इतनी हैसियत है कि वह हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करे ।
 

पाक विदेश मंत्री पर लगाया आरोप

अंतरराष्ट्रीय संबंधों की मर्यादा को लांघने का आरोप


चंदौली जिला के चकिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के अमर्यादित बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उबाल है। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध जताया। 

Bjp Worker burnt

बता दें कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक द्विवेदी ने कहा कि ऐसा घृणित, बेबुनियाद व आपत्तिजनक बयान देकर भुट्टो ने न केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार किया है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की हर मर्यादा को भी लांघा है। श्री द्विवेदी ने कहा कि क्या बिलावल भुट्टो की इतनी हैसियत है कि वह हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करे । बिलावल भुट्टो की गिरी हुई इस हरकत ने विश्व पटल पर पाकिस्तान की कलंक गाथा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।
 

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि पड़ोसी देश के विदेश मंत्री नैतिक, बौद्धिक और आर्थिक रूप से दिवालिया पाक देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। आतंकवाद को समर्थन देने के कारण पाकिस्तान की कोई विश्वसनीयता नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय मर्यादा के उल्लंघन पर संयुक्त राष्ट्र संघ से पाकिस्तान को निष्कासित किए जाने की जोरदार मांग की । इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान व पाक विदेश मंत्री बिलावल के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।

पुतला दहन में पूर्व सभासद शिवरतन गुप्ता , विजय विश्वकर्मा , राजेश चौहान, सीमा गुप्ता, आलोक साहू , रवि गुप्ता , दीपक चौहान , शुभम मोदनवाल , अमन विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*