जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज में परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न, छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता में नौनिहाल  बच्चों द्वारा विभिन्न खेल, योग, नाटक, एकांकी, लोकगीतों एवं लोकनृत्यों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया।
 

जानिए किस स्कूल ने जीती कौन सी प्रतियोगिता

किसे मिला किस खेल में पुरस्कार

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के अमांव गाँव स्थित बाबा मुरलीधर के प्रांगण में बुधवार को परिषदीय विद्यालय का ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अमांव यदुनाथ सिंह चौहान, रतीश कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण तथा फीता काटकर किया गया।

प्रतियोगिता में नौनिहाल  बच्चों द्वारा विभिन्न खेल, योग, नाटक, एकांकी, लोकगीतों एवं लोकनृत्यों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया।

Block Level Sports

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेलकूद से तन और मन दोनों ही सही रहता है। इसलिए खेलकूद को भी बच्चे शिक्षा के साथ अपने जीवन का एक हिस्सा बनायें, जिससे कि आने वाले समय में उन्हें अच्छा मौका मिल सके। छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्हें भी खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

निखिल शर्मा ने मशाल दौड़ प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय बरांव के बच्चों ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक विद्यालय 50 मीटर दौड़ में आदर्श और नाजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में राहुल व सबा खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में खुशबू चौहान और संदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय कलानी ने प्रथम व शहाबगंज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक स्तर बालिका वर्ग खोखो में भोड़सर ने प्रथम व बिलासपुर ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर कबड्डी में पूर्व माध्यमिक शहाबगंज ने प्रथम भोड़सर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Block Level Sports

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शारिरिक शिक्षक विकास यादव, रणजीत उर्फ बबलू, अभिनव सिंह व अखिलेश यादव ने निभाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक के अध्यक्ष राजेश यादव, प्रवीण कुमार, चंचल सिंह, प्रभु पाल, विजई प्रसाद, अच्युतानंद पाण्डेय, केसरी नंदन जायसवाल, मनोज तिवारी, बृजमोहन, संतोष त्रिपाठी, राजेश पांडेय, अखिलेश यादव, रामस्वरूप यादव, समद अली, विवेक जायसवाल, चंदन गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह व सपना ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*