जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

BOB की ग्राहक संगोष्ठी, दी गई कई योजनाओं की जानकारी

शाखा प्रबंधक नीरज गौतम ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हमारे ग्राहकों के लिए होम लोन, ऑटो लोन, ट्रैक्टर लोन की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 

मोबाइल बैंकिंग का प्रचार प्रसार

मोबाइल बैंकिंग से कार्य करने पर दिया गया बल

 

चंदौली जिला के बैंक आफ बडौदा की सैैदूपुर शाखा में ग्राहक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

Bob Consumer

   बता दें कि शाखा प्रबंधक नीरज गौतम ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हमारे ग्राहकों के लिए होम लोन, ऑटो लोन, ट्रैक्टर लोन की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक 31 दिसंबर तक एफडी पर अधिक ब्याज दे रही है। मात्र 399 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.7% ब्याज दर उपलब्ध है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 7.2 परसेंट ब्याज दे रही है। इतना ब्याज किसी भी बैंकों में उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बैंक में लाकर की सुविधा के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।

  जॉइंट मैनेजर संदीप कुमार पाल ने मोबाइल बैंकिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग सबसे बेहतरीन ढंग से कार्य कर रही है। आए दिन नए-नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं जिससे ग्राहकों को बिना एटीएम कार्ड के ही 5 हजार तक एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा एप्लीकेशन के माध्यम से डायरेक्ट एफडी किया जा सकता है। पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा नामिनी जोड़ने की सुविधाएं एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध है। उन्होंने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अधिक से अधिक काम करने पर बल दिया।

    इस अवसर पर आशुतोष उपाध्याय, सौरभ सिंह के अलावा शिवपूजन सिंह यादव, जयप्रकाश जायसवाल, भरत जायसवाल, सत्यम जायसवाल, अंकित द्विवेदी, महेंद्र जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, वरुण कुमार सहित दर्जनों ग्राहक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*