भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल ने जलावाय अलाव, चकिया नगर पंचायत के कई वार्डों जले अलाव
चुनावी सीजन में सक्रिय हुए चकिया के नेता
भाजपा की महिला नेता ने जलवाया अलाव
वृद्ध जरूरतमंदों ने महसूस की राहत
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत सहित ग्रामीण अंचलों में इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड में जरूरतमंदों तथा बेसहारों के मदद को लोग हाथ बढ़ाने लगे हैं। ठंड से बचाव के लिए इन दिनों चकिया नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में अलाव जलाए जा रहे हैं।
बतातें चलें कि भीषण ठंड में लोगों के बचाव हेतु जब प्रशासनिक अमला की ओर से समुचित अलाव तथा कंबल का वितरण नहीं किया गया तो गरीब तबके के लोगों के दर्द को देखते हुए चकिया नगर की भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल इन दिनों लगातार नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में अलाव जलाने का कार्य कर रही हैं।
दिव्या जायसवाल ने मस्जिद के समीप, हॉस्पिटल के पास, थाना के पास तथा वार्ड नंबर 1 के सोनकर बस्ती बिन्द व चौहान बस्ती में स्वयं जाकर अलाव जलाने के साथ ही गरीबों के साथ अपना कुछ वक्त भी बिताया। अलाव साफ कर वृद्ध कमजोर वर्ग के राहत महसूस कर रहे लोगों के चेहरे पर खुशी व संतोष का भाव देखकर उन्होंने सुखद अनुभूति का एहसास किया।
भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल ने बताया कि अलाव जलाने से वृद्धजनों तथा कमजोर वर्ग के लोगों को मिल रहे लाभ से उन्हें काफी सुकून मिल रहा है। और जो सुखद अनुभूति प्राप्त हो रही है उसका शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि गरीबों, जरूरतमंदों के हितों में कार्य करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। पूर्व चेयरमैन कैलाश जायसवाल की पुत्रवधू दिव्या जायसवाल के इस सराहनीय कार्य से गरीब तबके के लोग उन्हें दिल से दुआ दे रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*