जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल ने जलावाय अलाव, चकिया नगर पंचायत के कई वार्डों जले अलाव

भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल ने बताया कि अलाव जलाने से वृद्धजनों तथा कमजोर वर्ग के लोगों को मिल रहे लाभ से उन्हें काफी सुकून मिल रहा है।
 

चुनावी सीजन में सक्रिय हुए चकिया के नेता

भाजपा की महिला नेता ने जलवाया अलाव

वृद्ध जरूरतमंदों ने महसूस की राहत


 चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत सहित ग्रामीण अंचलों में इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड में जरूरतमंदों तथा बेसहारों के मदद को लोग हाथ बढ़ाने लगे हैं। ठंड से बचाव के लिए इन दिनों चकिया नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में अलाव जलाए जा रहे हैं।

BJP Leader Divya Jaiswal

  बतातें चलें कि भीषण ठंड में लोगों के बचाव हेतु जब प्रशासनिक अमला की ओर से समुचित अलाव तथा कंबल का वितरण नहीं किया गया तो गरीब तबके के लोगों के दर्द को देखते हुए चकिया नगर की भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल इन दिनों लगातार नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में अलाव जलाने का कार्य कर रही हैं।

 दिव्या जायसवाल ने मस्जिद के समीप, हॉस्पिटल के पास, थाना के पास तथा वार्ड नंबर 1 के सोनकर बस्ती बिन्द व चौहान बस्ती में स्वयं जाकर अलाव जलाने के साथ ही गरीबों के साथ अपना कुछ वक्त भी बिताया। अलाव साफ कर वृद्ध कमजोर वर्ग के राहत महसूस कर रहे लोगों के चेहरे पर खुशी व संतोष का भाव देखकर उन्होंने सुखद अनुभूति का एहसास किया।

BJP Leader Divya Jaiswal

  भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल ने बताया कि अलाव जलाने से वृद्धजनों तथा कमजोर वर्ग के लोगों को मिल रहे लाभ से उन्हें काफी सुकून मिल रहा है। और जो सुखद अनुभूति प्राप्त हो रही है उसका शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

 उन्होंने कहा कि गरीबों, जरूरतमंदों के हितों में कार्य करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। पूर्व चेयरमैन कैलाश जायसवाल की पुत्रवधू दिव्या जायसवाल के इस सराहनीय कार्य से गरीब तबके के लोग उन्हें दिल से दुआ दे रहे हैं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*