जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के विधायक ने सौंपे आवास योजनाओं के स्वीकृति पत्र, हर गरीब को मिलेगी छत

मौके पर मौजूद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा आवास मिलना है।
 

 मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र

प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को मिला स्वीकृति पत्र

 250 लाभार्थियों को दिलाया गया लाभ

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खण्ड परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास व प्रधानमंत्री आवास के  250 लाभार्थियों को विधायक कैलाश खरवार द्वारा स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इसके मौके पर 2024 तक सभी छतविहीन लोगों को आवास दिलाने का वायदा दोहराया गया।

इस मौके पर विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि सरकार सभी छत विहीन लोगों को छत मुहैया कराने के लिये कटिबध्य है। सभी  पात्र व्यक्तियों को 2024 तक आवास  मिल जायेगा। जिनके भी खाते में आवास का पैसा आ गया है। उसको अन्य कार्यों में प्रयोग न करें। बल्कि तुरंत काम लगाकर मकान को पूर्ण कराये। सरकार सभी को भोजन के लिये अन्न, आवास व दवा की हर संभव व्यवस्था कर रही है।

CM Awas Yojana

मौके पर मौजूद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा आवास मिलना है। अगर आवास मिलने में कोई परेशानी हो रही है तो अवश्य अवगत करायें। उसका निस्तारण कर आवास दिया जायेगा।

ब्लॉक के विकास खण्ड अधिकारी दिनेश सिंह ने सभी  आवास के लाभार्थीयों को बताया कि जिन लोगों को एक बार आवास मिल गया है। उनको दूसरी बार नहीं मिलेगा। इसके लिए अनावश्यक ब्लॉक का चक्कर न लगाएं । आवास में किसी को भी एक रुपया नहीं देना है। इस तरह का कोई मांग कर रहा है तो तत्काल सूचना दें। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गीता देवी, पवन प्रताप सिंह, राम अशीष मौर्य, मुन्ना भास्कर, नित्यानन्द खरवार,  गुड्डू मालवीय, गुलफाम अहमद, सत्येन्द्र सिंह, सिरताज अहमद, सजाउद्दीन, निरंजन चौरसिया, मनोहर केशरी, सुरेंद्र गुप्ता, मनोज यादव, यदुनाथ चौहान, संदीप चौहान, धर्मेंद्र मौर्य सहित आदि ग्रामप्रधान लाभार्थी उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*