जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया कोतवाली में सीओ साहब ने दिलायी सुरक्षा की शपथ

बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर आम जनता को सचेत करने के लिए यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
 

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान का कार्यक्रम

कोतवाली परिसर में शपथ ग्रहण का आयोजन

सीओ रघुराज ने लोगों को दिलायी शपथ

उत्तर प्रदेश में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान के दौरान चंदौली जिले में अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज चकिया कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने पुलिसकर्मियों तथा आम जनता को यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई तथा सब को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित किया।

 बताया जा रहा है कि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर आम जनता को सचेत करने के लिए यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी समझा जाता है, जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना समझाया जाता है।

 इतना ही नहीं इस मौके पर लोगों को यह भी बताया गया कि एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को सड़क पर तत्काल आगे जाने का रास्ता देना चाहिए तथा दुर्घटना में घायल लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

 इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने लोगों से इस बात की अपील की कि कभी भी वह शराब पीकर किसी भी हालत में गाड़ी ना चलाएं और इस तरह की चीजें अपने घर परिवार या अपने जानकारों को भी बताएं, ताकि सुरक्षा नियमों की ज्यादा से ज्यादा तक लोगों को जानकारी हो सके और इसका लोग लाभ उठा सकें।

 इस मौके पर निरीक्षक जयसिंह, चौकी प्रभारी चकिया हरेंद्र यादव, चौकी प्रभारी रामपुर गिरीश चंद्र राय, महिला चौकी प्रभारी गुड़िया यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*