लंबित विवेचनाओं को जल्द करें निस्तारण, सीओ रघुराज ने रात में की समीक्षा

शहाबगंज थाने का निरीक्षण कर दिए निर्देश
कई लंबित विवेचनाओं को पूरा करने के निर्देश
चंदौली जिले के शहाबगंज थाने का पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने शहाबगंज थाने के विवेचना की समीक्षा बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष व विवेचकों को लंबित विवेचना को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए, वहीं आइजीआरएस व संदर्भों को समय से निस्तारित करने के लिए कहा गया।

शुक्रवार देर शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने शहाबगंज थाने में विवेचना की समीक्षा बैठक ली। थाने की कुछ विवेचना लंबित थी, जिसके लिए थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी को जल्द विवेचनाओं को निस्तारित करने के लिए कहा गया। इसके साथ सभी थानाध्यक्ष व विवेचकों को आइजीआरएस व संदर्भों को समय से मौके पर जाकर निस्तारित करने की निर्देश दिए गए।
साथ ही रात्रि गश्त का समय बढ़ाने के लिए कहा गया इसके साथ ही आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही उनकी निगरानी के निर्देश दिए गए। इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि पीड़ित थाने में आकर अपनी समस्या का समाधान सरलता पूर्ण ढंग से करा सकें। पुलिसकर्मी उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, उपनिरीक्षक रमाशंकर, आनंद प्रजापति, रामदयाल, आकाश त्रिपाठी, शिव कुमार यादव, अनिल सिंह मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*