जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्व. कुबेर पाल की स्मृति में मेधावी छात्रों का सम्मान, जरूरतमंदों में हुआ कंबल का वितरण

  इस दौरान दर्जनों मेधावी छात्रों को मेधा प्रमाण पत्र, कॉपी, कलम आदि शिक्षण सामग्री देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
 

CO रघुराज के हाथों बांटा गया कंबल

चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव में आयोजन

बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर किया गया सम्मानित


चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव में स्वर्गीय कुबेर पाल के स्मृति में गांव के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र तथा शिक्षण सामग्री व जरूरतमंदों में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज द्वारा स्वर्गीय कुबेर पाल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। 

  इस दौरान दर्जनों मेधावी छात्रों को मेधा प्रमाण पत्र, कॉपी, कलम आदि शिक्षण सामग्री देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं गांव के गरीब वृद्धों में कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर लोगों ने आयोजक प्रदीप पाल को दिल से आशीर्वाद दिया। 

CO Raghuraj

   समारोह में सीओ रघुराज ने बच्चों को नवीन तकनीकी तथा अध्ययन के महत्व से परिचित कराया। कहा कि माता पिता की स्मृति में इस तरह का आयोजन किया जाना अच्छी सोच है। उन्होंने इस तरह के आयोजन में लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने का भी आह्वान किया।
 


  इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान अशोक गुप्ता, डॉ रामविलास पाल, वीरेंद्र पाल, नीलम पाल, रामचंद्र जायसवाल, शंभू जायसवाल, नारद खरवार, अमरजीत पासवान, रामकृत, रामलाल, संदीप, दिलीप पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन नंदलाल शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापन आयोजक प्रदीप पाल ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*