जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू के हाथों पुरस्कृत हुए इलिया के अभिषेक कुमार द्विवेदी

इनकी पहली पोस्टिंग सन 2015 में 205 कोबरा बटालियन गया में हुई। जिसमें वह सहायक कमांडेंट के पद पर थे। इसके बाद वह इस समय 130 सीआरपीएफ बटालियन पुलवामा जम्मू कश्मीर में ड्यूटी दे रहे हैं। 
 

CRPF कमांडेंट रहते हुए दिखायी कर्तव्य परायणता

अदम्य साहस दिखाकर लिया था नक्सलियों से लोहा

मुठभेड़ में शामिल होने पर मिला वीरता पुरस्कार

 चंदौली जिला के इलिया कस्बा निवासी अभिषेक कुमार द्विवेदी  वर्तमान समय में सहायक कमांडेंट के पद पर 130 सीआरपीएफ बटालियन पुलवामा में ड्यूटीरत हैं। इनको पूर्व में  एक मुठभेड़ के दौरान कर्तव्य परायणता और अदम्य साहस दिखाने पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति के हाथों अभिषेक कुमार द्विवेदी को पुरस्कृत होने से कस्बा सहित क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि कस्बा निवासी जय प्रकाश द्विवेदी पूर्व सूबेदार मेजर आर्मी के पद पर रहते हुए उनके दूसरे नंबर के पुत्र अभिषेक कुमार द्विवेदी की पढ़ाई लिखाई केंद्रीय विद्यालय पंजाब करायी थी। उनकी शिक्षा स्नातक और परास्नातक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुई। उन्होंने सन 2012 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी, जिसमें प्रथम बार में ही परीक्षा पास कर 2015 में सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर ड्यूटी जॉइन कर ली। 

इनकी पहली पोस्टिंग सन 2015 में 205 कोबरा बटालियन गया में हुई। जिसमें वह सहायक कमांडेंट के पद पर थे। इसके बाद वह इस समय 130 सीआरपीएफ बटालियन पुलवामा जम्मू कश्मीर में ड्यूटी दे रहे हैं। 

अभिषेक का  कहना है कि हम पूरी तरह से मां भारती को अपना जीवन न्योछावर कर दिए हैं और जीवन पर्यंत मां भारती के लिए लड़ते रहेंगे। यह सम्मान हमारा हौसला बढ़ाता है और अन्य सैनिकों को प्रेरणा देता है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*