जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया बार एसोसिएशन के लिए जारी है चुनाव प्रक्रिया, नामांकन के लिए लगी है होड़

बार एसोसिएशन चकिया के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी के रूप में सरदार जंग बहादुर सिंह को मनोनीत किया गया है। जंग बहादुर सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 16 दिसंबर तक चलेगी।
 

 चकिया बार एसोसिएशन में16 दिसंबर तक नामांकन

22 दिसंबर को होगा मतदान

अधिवक्ताओं में दिख रही गहमागहमी

 चंदौली जिले के चकिया बार एसोसिएशन के नए सत्र के लिए पदाधिकारियों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को चुनाव कार्यालय में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कार्य शुरू किया। अध्यक्ष और महामंत्री पद के साथ साथ कई पदों के लिए होने वाले नामांकन को लेकर अधिवक्ताओं में पूरे गहमागहमी दिखी।

बार एसोसिएशन चकिया के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी के रूप में सरदार जंग बहादुर सिंह को मनोनीत किया गया है। जंग बहादुर सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 16 दिसंबर तक चलेगी। पहले दिन नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद के पद पर नारायणदास, महामंत्री के पद पर लाल प्रताप सिंह और रविंद्र कुमार पांडेय, ऑडिटर के पद पर विनोद कुमार श्रीवास्तव के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिए हरीश चंद्र पाल, संतोष कुमार श्रीवास्तव , मारुति नंदन, तेजवंत नारायण बहुगुणा और बिंदेश्वरी प्रसाद द्विवेदी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

 सहायक निर्वाचन अधिकारी भैया लाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि 17 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और इसी दिन नाम वापसी का समय निर्धारित है। इसके बाद 22 दिसंबर को पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*