जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुनील कुमार के मौत की गुत्थी सुलझाने में अब तक फेल रही है चकिया कोतवाली पुलिस

वहीं 10 अक्टूबर कि सुबह सैदूपुर के प्राथमिक विद्यालय के पीछे कुआं में उसकी लाश मिली थी। युवक के हत्या के मामले में 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
 

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के गरला-पीतपुर गांव निवासी सुनील कुमार के मौत की गुत्थी समझाने में पुलिस के पसीने छूटने लगे हैं। घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी 3 फरार आरोपियों की कोई सुध नहीं ले पा रही है। अभी तक फरार लोगों के हाथ पांव मारने के बाद उसके हाथ असफलता ही लगी है। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझी हुई है।


मृतक सुनील आठ अक्टूबर को अपने घर से बरहुआ गांव अपने ससुराल गांधीनगर में वीरेंद्र चौहान निरहुआ का कार्यक्रम देखने के लिए आया था। नौ अक्टूबर को चाबी लगी उसकी बाइक पालपुर गांव के नहर के पास मिली थी। वहीं 10 अक्टूबर कि सुबह सैदूपुर के प्राथमिक विद्यालय के पीछे कुआं में उसकी लाश मिली थी। युवक के हत्या के मामले में 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। जिसमें पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर पूछताछ भी किया। लेकिन मामले के तह तक पहुंचने में कामयाबी हासिल नहीं हो पाई। वहीं मृतक के ससुराल के गांव का ही एक युवक सहित फरार तीन आरोपित की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

 इसके अलावा घटना के तथ्यों तक पहुंचने के लिए फॉरेंसिक टीम की जांच भी 12 अक्टूबर को हुई थी। बंद कमरे से लेकर घटनास्थल तक लगातार 3 घंटे तक जांच पड़ताल के बाद भी 5 दिन बीत गए अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। वही तीन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

फिलहाल मामले में चकिया कोतवाल मुकेश कुमार का कहना है कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस काम कर रही है शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*