जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परिवहन मंत्री से मिलकर चकिया के लिए सेवाएं शुरु करने की रखी मांग, मांगों को लेकर सौंपा पत्रक

भुड़कुड़ा गांव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे दयाशंकर सिंह को मांगपत्र सौंपते हुए चकिया बीजेपी विधायक कैलाश खरवार ने विभिन्न समस्याओं को हल कराने का मांग किया।
 

जानिए किन-किन रुटों पर सरकारी बस चलवाना चाहते हैं विधायक जी

क्या कहा है परिवहन मंत्री ने

चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भुड़कुंडा गांव में मंगलवार की दोपहर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर चकिया के बीजेपी विधायक में विधानसभा क्षेत्र की तमाम समस्याओं को उठाया और जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की। इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि मेरे संज्ञान में लाई गई सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जिससे आमजन को इसका लाभ मिल सके।

 आपको बता दें कि चकिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भुड़कुड़ा गांव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे दयाशंकर सिंह को मांगपत्र सौंपते हुए चकिया बीजेपी विधायक कैलाश खरवार ने विभिन्न समस्याओं को हल कराने का मांग किया। इसमें मुख्य रुप से उनके द्वारा मांग किया गया कि चकिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चकिया नगर में रोडवेज बस स्टैंड को बेहतर किया जाय। यह बस अड्डा पिछले 50 वर्षों से संचालित है। लेकिन कई वर्षों पूर्व से ही रोडवेज बस स्टैंड पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। यहां से खटारा बसों का संचालन होता रहा। लेकिन वर्तमान में मात्र 1 से 2 जर्जर बसों के सहारे ही सीमित रह गया है।

Chakiya MLA Kailash Letter to Minister Daya Shankar Singh

विधायक के मांग पत्र में विभिन्न रूटों को भी दर्शाया है और सभी पर चकिया से सेवा शुरू करने की मांग की है। इसमें मुख्य रुप से चकिया से पड़ाव पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर होते हुए, चकिया से रावर्टसगंज नौगढ़ होते हुए, चकिया से जनपद चंदौली, चकिया से टेंगरा मोड़ होते हुए पड़ाव, चकिया से लखनऊ के लिए, चकिया से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की है, ताकि चकिया से अन्य स्थानों की कनेक्टिविटी बढ़ सके। 

बताया जा रहा है कि मांग पत्र लेते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया, जिससे कि क्षेत्र की आम जनता को इसका लाभ मिल सके और उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

आपको याद होगा कि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी मंत्री जी को जिला मुख्यालय पर बस डिपो व चंदौली से बसों के संचालन के लिए मांग पत्र दे रखा है, लेकिन अभी तक सारे प्रस्ताव ठंडे बस्ते में ही हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*