जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज में प्रशासन आप के द्वार कार्यक्रम का आयोजन, 23 विभागों के स्टाल पर दी गयी सेवाएं

मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण ने कहा कि आवास, पेंशन, मत्स्य पालन, बकरी पालन, मनरेगा, ग्रामीण आजीविका मिशन व कृषि सहित दर्जनों विभाग की योजनाओं का लाभ देकर लोगों के जीवन स्तर को उठाने का कार्य कर रही है।
 

 क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व सीडीओ ने किया उद्घाटन

पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह रहे मौजूद

5 महिलाओं की गोदभराई

10 बच्चों का हुआ अन्नपराशन

चंदौली जिले के  जिलाधिकारी ईशा दुहन की पहल पर प्रशासन आप के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में  मंगलवार को शहाबगंज ब्लॉक परिसर में भी आयोजन किया गया। जहां जिले में संचालित 23 विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं के बाबत जानकारी दिया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व सीडीओ अजितेन्द्र नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि सरकार द्वारा समाज सभी वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका जरुरत के अनुसार ग्रामीण लाभ लेकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। प्रदेश की योगी सरकार सर्व समाज को ध्यान में रखकर ही योजना बनाती है। जिससे लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।

Chalo chandauli Prashasan

मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण ने कहा कि आवास, पेंशन, मत्स्य पालन, बकरी पालन, मनरेगा, ग्रामीण आजीविका मिशन व कृषि सहित दर्जनों विभाग की योजनाओं का लाभ देकर लोगों के जीवन स्तर को उठाने का कार्य कर रही है। यदि कोई ब्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है। सम्बंधित विभाग के पटल से मिलकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

इस मौके पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड दिया जा रहा है तो शिक्षा विभाग द्वारा निशुल्क किताब, बैग, जूता, यूनिफार्म व मध्यान्ह भोजन भी प्रदान किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से नौनिहालों को प्राथमिक शिक्षा का ज्ञान दिया जा रहा है।

Chalo chandauli Prashasan 

कार्यक्रम में आयुर्वेद, आजिविका मिशन, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग व पशुधन विभाग के स्टाल आकर्षक के केन्द्र बने रहे हैं, जहां ग्रामीणों ने पहुंचकर योजनाओं के बाबत जानकारी लिया। वहीं विभागों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों का भी अवलोकन किया। इस दौरान 23 विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं के बाबत जानकारी दिया।

बाल विकास विभाग द्वारा 5 महिलाओं की गोदभराई, 10 बच्चों का अन्नपराशन किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख गीता देवी, जिला कृषि अधिकारी बसंत दूबे, समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र मौर्य, बीडीओ दिनेश सिंह, सीडीपीओ आशीष  कुमार वर्मा, बीईओ अजय कुमार, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, डाक्टर ज्योतिर्जय कुमार, डाक्टर संजय, कान्ती त्रिपाठी, नेहा गुप्ता, प्रेम प्रकाश आर्या, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, रिंकू विश्वकर्मा सुनीता पाण्डेय, ज्योति वर्मा, चांद, जावेद अली, शैलेश पाठक, रिन्की चौहान,दुलारे गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*