जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डेढ़ करोड़ की लागत से अतायस्तगंज गांव की नहर पर बनेगा पक्का पुल, कार्यक्रम में छत्रबली सिंह ने की घोषणा

इस दौरान 250 मरीजों के नेत्र का परीक्षण किया गया। वहीं 200 लोगों को चश्मा दिया गया साथ ही 30 लोगों को आंखों का आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
 

शहाबगंज के अतायस्तगंज में कैंप

250 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

छत्रबली सिंह ने की कई घोषणाएं

 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के अतायस्तगंज  गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में रविवार को नेत्र शिविर व चौपाल का आयोजन पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जहां वाराणसी से आये चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की आंखों का जांच कर दवा दी गयी। वहीं विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया गया।health camp

 

इस दौरान 250 मरीजों के नेत्र का परीक्षण किया गया। वहीं 200 लोगों को चश्मा दिया गया साथ ही 30 लोगों को आंखों का आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह  ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

health camp

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच जनचौपाल व स्वास्थ्य शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की  जनसमस्याओं से अवगत होकर उनका निस्तारण करना, साथ ही नेत्र शिविर से लोगों के आंखों की जांच दवा वितरण व मोतियाबिंद का निःशुल्क आपरेशन कराना है। उन्होंने किसानों की समस्या को देखते हुए गांव पास नहर में डेढ़ करोड़ की लागत से पुल बनवाने की घोषणा किया। जिससे खेती किसानी में आ रही समस्या का निदान हो जायेगा।

इस दौरान गाँव में ग्रामपंचायत व क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, श्याम जी सिंह, ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रतीश कुमार, राजेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, पूर्व प्रधान अरविंद मिश्रा, विनोद मौर्य, रत्नेश यादव,गुलाब मिश्र,कांता मिश्र, संतोष सिंह , तकनीकी सहायक लव केशरी, प्रेमप्रकाश पाठक,सहित आदर्श मौर्य   आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*