जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुनील की हत्या के खुलासे के लिए CO रघुराज के साथ कोतवाली पुलिस ने जुटाए सबूत

   इस मामले में मृतक के पिता राजकुुमार ने छः लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें मृतक की पत्नी, सास-ससुर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। तथा गांव का ही मुन्ना यादव कोर्ट में आत्मसमर्पण भी कर चुका है।
 

3 सप्ताह बाद भी नहीं हुआ हत्या का खुलासा

जानिए क्या कर रही है पुलिस की टीम


चंदौली जिला के चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज तथा कोतवाली पुलिस सुनील कुमार के हत्या के सिलसिले में सबूत इकट्ठा करने के लिए रविवार जेल में बंद मुन्ना यादव को रिमांड पर लेकर सैैदूपुर स्थित उसके मकान के आसपास रविवार को छानबीन की। माना जा रहा है कि इस दौरान पुलिस को कई सबूत भी हाथ लगे हैं।

Clue and evidence searching

 बताते चलें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के पीतपुर, पथरिया गांव निवासी सुनील कुमार का शव बीते 11 अक्टूबर को सैैदूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे कुएं में बरामद हुआ था। उसके एक दिन पूर्व 10 अक्टूबर को चाबी लगी उसकी बाइक पालपुर गांव के समीप नहर के पास बरामद हुई थी। सुनील 9 अक्टूबर की रात अपने ससुराल बरहुआ गांव के समीप गांधीनगर में वीरेंद्र चौहान निरहुआ का कार्यक्रम देखने के लिए घर से निकला था।

   इस मामले में मृतक के पिता राजकुुमार ने छः लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें मृतक की पत्नी, सास-ससुर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। तथा गांव का ही मुन्ना यादव कोर्ट में आत्मसमर्पण भी कर चुका है। इस मामले में फॉरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल कर चुकी है। वहीं सी ओ रघुराज तथा कोतवाल मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ जेल में बंद मुन्ना यादव को रिमांड पर लाकर सैदूपुर स्थित उसके मकान के आसपास सबूत जुटाने के लिए घंटों जांच पड़ताल की। माना जा रहा है कि इसमें पुलिस को कई साक्ष्य भी हाथ लगे हैं।

 इस मामले में सीओ रघुराज का कहना है कि हत्या के सिलसिले में जांच पड़ताल की जा रही है शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*