जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिविर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से बचने के बताए गए उपाय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल

चंदौली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सैदूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बुधवार को एक शिविर का आयोजन किया गया।
 

कोरोना संक्रमण को बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत हैं

 चंदौली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सैदूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बुधवार को एक शिविर का आयोजन किया गया।

school

जिसमें सिविल जज सीनियर डिविजन विभांशु सुधीर के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति के पीएलबी रजनीश कुमार ने कहा कि कोरोना से मिलते जुलते वायरस खासी और जुखाम में नाक से गिरने वाली बूंद के जरिए फैलती हैं कोरोना संक्रमण को बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत हैं। ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।

वायरस को रोकने के लिए हाथो को साबुन से धोना चाहिए, खांसते समय नाक और मुंह रुमाल से ढक कर रखे। जिन व्यक्तियों को लक्षण हो उनसे दूरी बनाकर रखे। अगर आप कोरोना से बचना चाहते हैं तो माक्स अवश्य पहने अपने परिवार को वैक्सीन टीकाकरण जरूर लगवाए। इस दौरान प्रधानाध्यापक गफ्फार अंसारी, सहायक अध्यापक बिनोद कुमार ,कैलाश प्रजापति, ज्योति प्रसाद, श्रवण कुमार, शिक्षा मित्र पार्वती ,संध्या देवी उपस्थित रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*