जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज थाने में निर्माणाधीन बैरक के काम में देरी, 25 जनवरी तक काम पूरा कर हैंडओवर करने का आदेश

थाना में विवेचना कक्ष व बैरक का निर्माण पुलिसकर्मियों के लिए किया जा रहा है, जिसके निर्माण कार्य की धीमी गति से होने पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।
 

डीएम ने ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की कसी नकेल

तय समय पर कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

मजदूरों की संख्या बढ़ाकर काम कराने का फरमान

चंदौली जिले के शहाबगंज थाने पर जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को थाना परिसर में बन रहे पुलिस बैरक व विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने का ठेकेदार को निर्देश दिया।

थाना में विवेचना कक्ष व बैरक का निर्माण पुलिसकर्मियों के लिए किया जा रहा है, जिसके निर्माण कार्य की धीमी गति से होने पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। जहां विवेचना कक्ष के निर्माण में मात्र एक राजगीर द्वारा कार्य होते देख ठेकेदार को श्रमिकों की संख्या बढाने व हर हाल मे 25जनवरी तक दोनों भवनों का कार्य पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया। साथ ही बैरक में खिड़की पर जाली लगाने व विद्युत के कार्य को समय से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। 

DM SP Inspection

बैरक जाने वाले मार्ग तक इंटर लाकिंग कार्य कराने व महिला बैरक के जाने वाले रास्ते को सही करने का निर्देश दिया।लोक निर्माण विभाग के जेई सुनील मौर्य  द्वारा सही जानकारी न देने पर फटकार भी लगायी। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण में 1करोड़ 23लाख के सापेक्ष 1करोड़ 10लाख रुपया का भुगतान हो चुका है। भवन निर्माण  में  पहले ही बहुत विलम्ब हो चुका है। इसमें उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य को निरीक्षण करने को निर्देशित किया। 

DM SP Inspection

पुलिस अधिक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि  25जनवरी तक कार्य पूरा कर विभाग को हैण्ड ओवर कर दें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रघुराज, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, आलोक सिंह, लालजी कुशवाहा, उप निरीक्षक आकाश त्रिपाठी, अनिल सिंह, रमाशंकर यादव, कांस्टेबल रोहित, सब्बीर अहमद, मिथिलेश कुमार सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*