जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM संजीव सिंह, विधायक कैलाश खरवार ने किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन, मेले का सभी ने उठाया लाभ

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे जिले में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाना है। स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य जिला ब्लॉक तथा गांव स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा नि:शुल्क पहुंचा कर सभी को निरोग बनाना है। जिसमें एलोपैथ, आयुर्वेद, होम्योपैथ, हेल्थ वैलनेस सेंटर की चिकित्सा पद्धति को भी लोगों तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रदान की गई है। 
 
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

चंदौली जिला के शहाबगंज विकास खंड सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी संजीव सिंह तथा चकिया के विधायक कैलाश खरवार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

health fair

बताते चलें कि शासन के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे जिले में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाना है। स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य जिला ब्लॉक तथा गांव स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा नि:शुल्क पहुंचा कर सभी को निरोग बनाना है। जिसमें एलोपैथ, आयुर्वेद, होम्योपैथ, हेल्थ वैलनेस सेंटर की चिकित्सा पद्धति को भी लोगों तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रदान की गई है। 

जिसके क्रम में सोमवार को शहाबगंज विकास खंड सभागार में आयोजित स्वास्थ्य मेला में आये आंंख, नाक, कान, गला, ह्रदय, उदर, गुर्दा, त्वचा रोग, टीवी सहित विभिन्न रोगों के चिकित्साधिकारी मौजूद रहकर मरीजों का इलाज किए। तथा मेला में आए मरीजों का बारीकी पूर्वक जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गई। आयुुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर सरैया, बसाढी के चिकित्सक डॉक्टर शिवनाथ त्रिपाठी द्वारा योग्य स्टाल पर आए लोगों को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगासन प्राणायाम व क्रिया का अभ्यास कराया तथा नियमित योग आसन, प्राणायाम का अभ्यास करने की सलाह दी, तथा विभिन्न रोगों से संबंधित योग करके बताया।

health fair

 इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग कृषि उद्यान परिवार नियोजन सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मेला में कोविड-19 टीकाकरण के अलावा जच्चा बच्चा टीकाकरण मातृ शिशु कल्याण केंद्र के चिकित्सकों के देखरेख में किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा स्टाल पर पहुंचे जिला अधिकारी संजीव सिंह ने सरैया, बसाढी स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ श्याम सुंदर नीरज से स्टाल पर रखे गए पौध से रोगों के होने वाले उपचार के बारे में जानकारी ली।

  इस दौरान जिला अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य आम जनमानस को हर तरह की बीमारियों का इलाज तथा स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध कराना है। तथा शासन द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है। मेला के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं विधायक कैलाश खरवार द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया गया। तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल कूद संबंधी मिनी किट भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही मेला के दौरान क्षेत्रीय लोकगीत कलाकारों द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार लोक संगीत के माध्यम से किया गया।

 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ हीरालाल, डॉ श्याम सुंदर नीरज, डॉ मणीकेश सिंह, डॉ अरविंद पांडेय, उमाशंकर सिंह सहित भारी संख्या में चिकित्सक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*