नवागत जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर व्यापारियों ने बतायीं समस्याएं

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेताओं ने की मुलाकात
नवागत डीएम से मुलाकात
समस्याओं को हल करने का दिया आश्वासन
चंदौली जिले के शहाबगंज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नवागत जिलाधिकारी ईशा दुहन को गुलदस्ता व बाबा साहब अंबेडकर का मोमेंटो देकर शिष्टाचार भेंट करते हुए उनका अभिनन्दन किया।
इस दौरान व्यापार मंडल जिला मंत्री महमूद आलम ने कस्बे की प्रमुख समस्याओं पर भी चर्चा की तथा कहा कि हमारे बीच आपका पुनः आगमन हम सभी के हर्ष का विषय है। हमें उम्मीद है आपके द्वारा व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आपकी व्यापारियों के साथ एक बैठक कराना चाहते हैं। इसके लिए अनुमति प्रदान करें।
व्यापार मंडल के कुंदन चौहान सहित अनेक व्यापारी नेताओं से जिलाधिकारी ने परिचय भी प्राप्त किया। इस मौके पर मोहम्मद तस्लीम, राजकुमार मोदनवाल, इमरान अहमद, महेंद्र मौर्य, चंदन श्रीवास्तव, मो. इबरार, मो.आजाद आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*