जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में काली जी पोखरे के किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का शव, पहचान कराने में आप भी करें मदद

रविवार की सुबह काली मंदिर परिसर में पोखरे के किनारे टहलने गए लोगों ने एक वृद्ध शव देखा तो शोर मचाने लगे। देखते ही देखते वहां दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
 

चंदौली जिला के चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर परिसर में पोखरे के किनारे रविवार की प्रातः 66 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय की मर्चरी में रखवा दिया है।

Dead body Found

बताते चलें कि रविवार की सुबह काली मंदिर परिसर में पोखरे के किनारे टहलने गए लोगों ने एक वृद्ध शव देखा तो शोर मचाने लगे। देखते ही देखते वहां दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की जानकारी होते ही कस्बा चौकी इंचार्ज हरिकेश कुमार पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने लोगों से शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।

 पुलिस के अनुसार वृद्ध की उम्र लगभग 66 वर्ष के आसपास है। उसने सफेद रंग का मटमैला कुर्ता तथा नीले और सफेद रंग की लाइन दार धोती पहनी हुई है। कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को शिनाख्त के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*