किसान विकास मंच के प्रतिनिधि मंडल ने की नहर खोलने की मांग, चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता से को ज्ञापन

नहर खोले जाने की मांग तेज
किसान विकास मंच ने की अधिकारियों से मुलाकात
सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता पर दिया जोर
चंदौली जिला के किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता से मिला। तथा गेहूं के खेतों की सिंचाई के लिए राइट कर्मनाशा नहर खोले जाने का मांग पत्र सौंपा।
बताते चलें कि प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता से कहा कि पछुआ हवाओं की तेज चलने के कारण खेतों में गेहूं का जमाव नहीं हो पा रहा है जिसे पानी की तत्काल आवश्यकता है अगर 5 दिनों के अंदर नाहर को सुचारू रूप से नहीं चलाया गया तो गेहूं की फसल का पैदावार करना मुश्किल भरा काम हो जाएगा।
अधिशासी अभियंता ने इन दिनों हो रही नहरों की सफाई के कारण पानी की आपूर्ति न होने का रोना रोया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नहरों के सिल्ट सफाई का कार्य पूरा होते ही राइट करना नहर को पूरी क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में त्रिलोकी नाथ यादव, राधेश्याम पांडेय, अशोक द्विवेदी, उमा शंकर पांडेय, काशीनाथ सिंह, रामजी यादव रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*