जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैदूपुर क्रय केंद्र पर 750 किसानों ने अब तक लगाया नंबर, धान क्रय के लिए केंद्र प्रभारी किसानों का कर रहे हैं इंतजार

 क्रय केंद्र सैदूपुर के केंद्र प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 4 नवंबर से केंद्र पर नंबर लगाने का काम शुरू हो गया है। किसानों का धान अभी तक तैयार ना रहने के कारण खरीद शुरू नहीं हो पाई है।
 

किसानों ने केंद्र को सैदूपुर में खोले जाने की उठाई मांग

सैदूपुर के केंद्र पर अब तक 750 किसानों का नंबर

किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले इसके लिए हॉट निरीक्षक केंद्र शहाबगंज के अलावा सैदूपुर के नाम से जनकपुर में क्रय केंद्र बनाया गया है। शासन के निर्देशानुसार धान बेचने के लिए ऑनलाइन कराकर किसान क्रय केंद्र पर नंबर लगाने का काम शुरू कर दिए हैं। खरीद के लिए सैदूपुर के केंद्र पर अब तक 750 किसानों का नंबर लगाया जा चुका है।

Dhan Kharred

 क्रय केंद्र सैदूपुर के केंद्र प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 4 नवंबर से केंद्र पर नंबर लगाने का काम शुरू हो गया है। किसानों का धान अभी तक तैयार ना रहने के कारण खरीद शुरू नहीं हो पाई है। जैसे ही किसान केंद्र पर धान लेकर आते हैं नंबर के क्रमानुसार उनकी खरीद की जाएगी।

वहीं बहुत से किसान सैदूपुर के केंद्र को अबकी बार भी जनकपुर में बनाए जाने से खासे नाराज हैं। किसान विकास मंच के नेता रामअवध सिंह, राजेंद्र मौर्य, प्रदीप कुमार, अरविंद सिंह, संतोष सिंह आदि का कहना है कि सैैदूपुर के केंद्र को जनकपुर में जिस जगह बनाया गया है, वहां किसानों को काफी असुविधा होती है। ना तो धान को तौल करने का सही जगह है ना तो खरीदे गए धान के स्टाफ को रखने के लिए गोदाम है ट्रैक्टर से धान को केंद्र पर बेचने के लिए ले जाने में मार्ग में बराबर अवरोध रहता है। जिससे किसानों को इस क्रय केंद्र पर धान बेचने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसी स्थिति में क्रय केंद्र को सैैदूपुर में ही बनाए जाने का किसानों ने मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*