जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आंगनबाड़ी व सहायिकाओं को साड़ी का हुआ वितरण, यूनिफार्म में ही केन्द्र जाने का निर्देश

सभी लोग प्रति दिन यूनिफार्म में ही केन्द्र पर जाय। आंगनबाडी को गुलाबी रंग व सहायिका को पीले रंग की साड़ी प्रदान की गयी।
 

शहाबगंज ब्लाक सभागार में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख गीता देवी व विकास खण्ड़ अधिकारी दिनेश सिंह ने आंगनबाड़ी व सहायिकाओं को साड़ी वितरित किया। वही साड़ी पाकर महिला कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया।

बाल विकास परियोजनाधिकारी आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के मंशा के अनुसार क्षेत्र के आंगनवाडी़ व सहायिकाओं को साड़ी का वितरण किया गया। सभी बहनों को विभाग द्वारा दो यूनिफार्म दिया जा रहा है। सभी लोग प्रति दिन यूनिफार्म में ही केन्द्र पर जाय। आंगनबाडी को गुलाबी रंग व सहायिका को पीले रंग की साड़ी प्रदान की गयी।

Distribution of sarees to Anganwadi and helpers

विकास खण्ड़ अधिकारी  दिनेश सिंह ने बताया की सभी बहने अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी पूर्वक करें।आप लोगों के सहयोग से ही कुपोषण के रोकथाम पर संतोष जनक मदद मिला। इसमें और सुधार लाने का प्रयास करें। 

इस दौरान ब्लाक प्रमुख गीता देवी,जिला पंचायत सदस्य आजाद राम, एडीयों समाज कल्याण राज कुमार चौधरी,राकेश सिंह,गीता तिवारी,शशी यादव,प्रभावती,आंगनवाडी़ गीता गुप्ता,श्रध्या मालवीय ,स्नेहलता, सुषमा,उषा सहित आंगनवाड़ी व सहायिका उपस्थित थीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*