बेड पर मरीज के बजाय कुत्तों को सुला रहे हैं डॉक्टर साहब, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ है वायरल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज का हाल है बेहाल
मरीज की जगह कुत्ता फरमा रहा है आराम
आप भी आंखों से देख लीजिए अस्पताल का हाल
चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नजारा देखकर आप भी दंग रह जाएंगे, क्योंकि यहां मरीजों के बेड पर कुत्ते आराम फरमाते हैं और मरीजों के लिए क्या व्यवस्था होगी, यह तो डॉक्टर साहब या सीएमओ साहब ही बता पाएंगे। आप आराम करते हुए कुत्ते को देखकर यहां की सुविधाओं का खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।
बता दें कि शासन के निर्देश के बावजूद जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं, जबकि यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर हाल जानने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश देने की कोशिश कर रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के बजाय लापरवाही की भेंट चढ़ती जा रही है। लापरवाही के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह बेपटरी हैं और इसको लेकर विभागीय अधिकारी भी पूरी तरह से लापरवाह दिख रहे हैं। जिसका खामियाजा अस्पतालों में इलाज के लिए दूरदराज से आए मरीजों को भुगतना पड़ता है।
कहा जाता है कि इन सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर भी समय से आना कभी मुनासिब नहीं समझते हैं। इसे विभाग की लापरवाही कहें या मिलीभगत सबसे बड़ी बात तो यह है कि लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशों को भी नहीं मानते हैं। कुछ ऐसा ही गुरुवार की देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में देखने को मिल रहा है, जब अस्पताल के वार्ड में बेड पर मरीजों के जगह कुत्ता आराम फरमाते हुए नजर आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा, जहां मरीज के बेड पर एक कुत्ता आराम कर रहा है।
वहीं इसके विषय में जब जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी लापरवाही अस्पतालों में नहीं होनी चाहिए। वहां ड्यूटी पर तैनात लोगों की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*