जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 सितंबर को संविधान सह निर्माता डॉ रत्नप्पा कुम्हार की मनाई जाएगी जयंती, जुटेंगे जिले भर के स्वजातीय बंधु

उन्होंने कहा कि जयंती के अवसर पर भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति भी मौजूद रहेंगे।
 

जागेश्वर नाथ धाम में भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

महासचिव शोभनाथ प्रजापति ने दी है जानकारी


  चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत हेतिमपुर ग्राम सभा स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम परिसर में देश के संविधान निर्माता डॉक्टर रत्नप्पा कुम्हार की जयंती आगामी 15 सितंबर को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

 आपको बता दें कि यह संविधान निर्माता की जयंती को समारोह पूर्वक मनाने के लिए चकिया में आए भागीदारी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोभनाथ प्रजापति ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डॉ रत्नप्पा कुम्हार की जयंती मनाने से समाज को एकजुट करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जयंती के अवसर पर भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति भी मौजूद रहेंगे।

   पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष शशिकांत प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष समी प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, महेश प्रजापति सहित तमाम भागीदारी पार्टी के लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*