उमरा के लिए डॉक्टर सर्फराज को ग्रामीणों ने किया रवाना
ग्रामीणों के साथ रिश्तेदारों ने भी हंसी खुशी विदा कर अल्लाह से सभी फरियाद कबूल करने की दुआ की गयी।
Fri, 14 Oct 2022

चंदौली जिले के शहाबगंज जिले के अमांव गांव निवासी डॉक्टर सर्फराज अहमद को मक्का मदीना उमरा के लिए जाने पर गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर कर और एक दूसरे के गले मिलकर रवाना किया। वहीं देश के अमन चैन की खुशी के लिए दुआ की। ग्रामीणों के साथ रिश्तेदारों ने भी हंसी खुशी विदा कर अल्लाह से सभी फरियाद कबूल करने की दुआ की गयी।
इस दौरान डाक्टर कुद्दुस, युसूफ अहमद, युनूश, मकबूल अहमद, मोहम्मद आलम, मिन्हाज, दाऊद अंसारी, शेरे अली, जमालुद्दीन, अब्बास अली, दाऊद, सैय्यद, अलीम, शमशेर समद अली, लियाकत अली, वसीर, प्रभु नारायण यादव, यदुनाथ चौहान, मिथिलेश कुमार, सुदामा यादव, अभिषेक कुमार, सुनील, सतीश गुप्ता सहित आदि लोग रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*