जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उमरा के लिए डॉक्टर सर्फराज को ग्रामीणों ने किया रवाना

ग्रामीणों के साथ रिश्तेदारों ने भी हंसी खुशी विदा कर अल्लाह से सभी फरियाद कबूल करने की दुआ की गयी।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज जिले के अमांव गांव निवासी डॉक्टर सर्फराज अहमद को मक्का मदीना उमरा के लिए जाने पर गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर कर और एक दूसरे के गले मिलकर रवाना किया। वहीं देश के अमन चैन की खुशी के लिए दुआ की। ग्रामीणों के साथ रिश्तेदारों ने भी हंसी खुशी विदा कर अल्लाह से सभी फरियाद कबूल करने की दुआ की गयी।

Dr Sarfraj Ahmed

इस दौरान डाक्टर कुद्दुस, युसूफ अहमद, युनूश, मकबूल अहमद, मोहम्मद आलम, मिन्हाज, दाऊद अंसारी, शेरे अली, जमालुद्दीन, अब्बास अली, दाऊद, सैय्यद, अलीम, शमशेर समद अली, लियाकत अली, वसीर, प्रभु नारायण यादव, यदुनाथ चौहान, मिथिलेश कुमार, सुदामा यादव, अभिषेक कुमार, सुनील, सतीश गुप्ता सहित आदि लोग रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*