जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

"या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता" के उद्घोष के साथ शुरू हुयी पूजा, पंडालों में मां दुर्गा की नयनाभिराम प्रतिमा स्थापित

षष्ठी से लेकर नवमी तिथि तक पंडालों में स्थापित मां दुर्गा का पूजन अर्चन करने के पश्चात विजयादशमी के दिन प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाता है।
 


चंदौली जिला के चकिया नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं नमो नमः' के उद्घोष के साथ शनिवार की देर रात पूजा पंडालों में मां दुर्गा की नयनाभिराम प्रतिमा स्थापित कर दी गयी। इसके साथ ही पूजन अर्चन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। वहीं जगह-जगह समितियों द्वारा रात्रि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं।

Durga Puja 2022

 बताते चलें कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा क्षेत्र में स्थापित कर पूजन अर्चन किया जाता है। षष्ठी से लेकर नवमी तिथि तक पंडालों में स्थापित मां दुर्गा का पूजन अर्चन करने के पश्चात विजयादशमी के दिन प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाता है। जिसके क्रम में शनिवार की रात पंडालों में दुर्गा पूजा स्थापित किए जाने के बाद रविवार को पट खोल दिए गए और दर्शनार्थियों को आने-जाने पूजा अर्चन का कार्यक्रम शुरू हो गया। 

शनिवार की शाम तेज बारिश के कारण व्यवस्था में कुछ व्यवधान जरूर आया, लेकिन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा देर रात्रि तक व्यवस्थाएं एक बार फिर से सृदृढ कर ली गई। जहां दर्शन पूजन और झांकी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। 

Durga Puja 2022

इस दौरान चकिया नगर में महाराजा किला, चौक बाजार,  सहदुल्लापुर, पूर्वी बाजार, लोहटिया बाजार सहित कुल 6 प्रतिमाएं स्थापित की गई। 

इसके अलावा मोहम्मदाबाद सिकंदरपुर शिकारगंज सैदूपुर, बरहुआ, गांधीनगर, बेन, इलिया, लेहरा खास, बरियारपुर , रोहाखी, खखड़ा में स्थापित पूजा पंडालों पर आकर्षक सजावट किया गया। पूजा समितियों द्वारा कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

दुर्गा पंडालों में कपाट खोलने के साथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड पंडालों में उमड़ रही है। लोग पूजा समितियों द्वारा पंडालों के सजावट को देखने के लिए उत्साहित दिख रहे है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस तथा पीएसी के जवान जगह-जगह तैनात किए गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*