जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रात के अंधेरे में गाड़ी ने तोड़ा बिजली का खंभा, तार टूटने से 18 घंटे बंद रही सप्लाई

भोर में ग्रामीणों द्वारा सड़क पर टूट कर गिरे तार की सूचना मोबाइल फोन द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई।
 

सैदुपुर कस्बे में परेशान रहे लोग

SDO अनिल सिंह की सक्रियता से 18 घंटे बाद आयी बिजली

कस्बेवासियों ने ली राहत की सांस

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में बीती रात अज्ञात वाहन द्वारा बिजली के खंभे में टक्कर मार दिया गया। जिससे खंभा टूट गया और तार टूटकर जमीन पर गिर गया। इसके साथ ही कस्बे में 440 वोल्ट की आपूर्ति हो रही बिजली पूरी रात ठप रही। जबकि चालक रात में सन्नाटे का लाभ उठाकर वाहन लेकर फरार हो गया।

Electric Pole Broken

  बता दें कि भोर में ग्रामीणों द्वारा सड़क पर टूट कर गिरे तार की सूचना मोबाइल फोन द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। जिस पर एसडीओ अनिल सिंह ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टूटे खंभे के बदलकर नया खंभा लगाकर तार जॉइंट कराकर 18 घंटे के अंदर आपूर्ति बहाल करायी। जिसके बाद कस्बे वासियों ने राहत की सांस ली।

  जबकि बिजली के खंभे में टक्कर मारने वाले वाहन की पुलिस तलाश कर रही है। स्मरण हो कि आए दिन नशे में धुत होकर दो पहिया, चार पहिया, ट्रैक्टर तथा बड़ी वाहनों के चालक कस्बे में किसी न किसी तरह की घटना को अंजाम देते रहते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना होने का भय बना रहता है। ऐसे कृत्यों पर रोकथाम के लिए कोई प्रभावी कदम ना उठाए जाने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*