जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बरसात से गिरा बिजली का पोल, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा

रविवार की शाम को क्षेत्र में हुई बरसात के बाद शहाबगंज डाक बंगला के पास 11हजार बोल्ट के दो बिजली के खम्भे गिर गये।
 

भारी बरसात से गिरा बिजली का खंभा

11 हजार वोल्ट वाली लाइन ठप

कई गांवों में अंधेरा 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में हुई बरसात से जहां किसानों का चेहरा खिल उठा। वहीं तेज बरसात होने के कारण बिजली का खम्भा भी गिर गया है। इससे आधा दर्जन गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। 

खंभा गिरने से ग्रामीणों को बिजली के अभाव में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार की शाम को क्षेत्र में हुई बरसात के बाद शहाबगंज डाक बंगला के पास 11हजार बोल्ट के दो बिजली के खम्भे गिर गये। जिसके कारण अमरसीपुर, एकौना, बुढ़माव, डूमरी, अमांव गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है। इससे लोगों को अंधेरे में काम चलाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि लाइट न होने से बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। 

Electric Pole Fell down

इन सभी गांव के लोगों ने बिजली विभाग से इन खंभों की मरम्मत की मांग की है। इस बारे में जानकारी देते हुए जेई घनश्याम ने बताया कि मौसम सही रहने पर मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*