जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विद्युत समाधान सप्ताह के चौथे दिन 65 में 56 शिकायतों का हुआ निस्तारण, उपभोक्ताओं को मिल रही है सहूलियत

उपकेंद्र पर 6 उपभोक्ताओं ने विद्युत शिकायत संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिसमें 56 प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। 
 


 चंदौली जिला के चकिया में पावर कारपोरेशन द्वारा आयोजित विद्युत समाधान सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को उपखंड अंतर्गत 65 उपभोक्ताओं के शिकायती प्रार्थना पत्रों आये। जिसमें 56 का कैंप के दौरान ही निस्तारण कर दिया गया ।

 इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि चकिया उपकेंद्र पर 13, ग्रामीण उपकेंद्र पर 26, जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र पर 10, नौगढ़ उपकेंद्र पर 10  चकरघट्टा उपकेंद्र पर 6 उपभोक्ताओं ने विद्युत शिकायत संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिसमें 56 प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। 

इस अवसर पर अवर अभियंता प्रमोद शर्मा, नौगढ़ अवर अभियंता रवि शंकर  बड़े बाबू श्रवण कुमार, गुलशन गुप्ता  अनिल यादव, अनुराग मौर्य, विजय विश्वकर्मा, रविंद्र नाथ दूबे, शैलेंद्र सिंह, गोविंद विश्वकर्मा सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

उपखंड अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित विद्युत समाधान सप्ताह के अंतर्गत उपभोक्ताओं के प्राप्त शिकायत पत्र का निस्तारण किया जा रहा है। जो लगातार 19 सितंबर तक चलता रहेगा इस दौरान उपभोक्ता अपनी शिकायतों का निस्तारण हेतु उपकेंद्र पर निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शाम 5 के बीच उपस्थित होकर समस्या का समाधान कराकर आगे होने वाली किसी भी तरह की परेशानी से बचें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*