इलिया पुलिस ने बिहार बॉर्डर पर की नाकेबंदी, वाहनों की चेकिंग कर चलाया अभियान

चेकिंग कर अपराधियों व तस्करों पर नकेल कसने का प्रयास
थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर डंटे
चंदौली जिला की इलिया पुलिस ने उत्तर प्रदेश बिहार प्रांत की सीमा पर स्थित मालदह पुलिया के समीप नाकेबंदी कर बिहार से आने तथा जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल हेतु बुधवार को अभियान चलाया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर स्थानीय पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर नकेल कसने हेतु लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में खुद थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग उत्तर प्रदेश बिहार प्रांत की सीमा पर स्थित मालदह पुल पर नाकेबंदी करके बिहार प्रांत में आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की। हालांकि इस दौरान कोई भी अपराधी अथवा अवैध सामग्री पकड़ी नहीं गई। लेकिन पुलिस के लगातार जांच अभियान से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। जांच अभियान में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*