जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आखिर इलिया पुलिस ने जिलाबदर के वांछित आरोपित अजय उर्फ अफतू कर लिया गिरफ्तार, भेजा जेल

चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने दर्जनों मुकदमे में वांछित जिलाबदर अभियुक्त अजय उर्फ अफतू को सोमवार को खरौंझा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध गुंडागर्दी एक्ट अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

 
गुंडागर्दी एक्ट अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है

चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने दर्जनों मुकदमे में वांछित जिलाबदर अभियुक्त अजय उर्फ अफतू को सोमवार को खरौंझा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध गुंडागर्दी एक्ट अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अमित कुमार व उनकी टीम ने मुखबिर के सूचना पर जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने वाले जिलाबदर खरौझा गांव निवासी आरोपित अजय उर्फ अफतू को गिरफ्तार कर  लिया । 

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अजय उर्फ अफतू के विरूद्ध चकिया व इलिया थाना मे संगीन धाराओं मे दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी के जिला बदर के आदेश के बाद भी अभियुक्त अपने गांव में ही था। सुचना मिलते ही खरौझा तिराहा के समीप से धर दबोचा गया जिसके विरूद्ध गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार करने वाली टीम मे एस आई जय सिंह, धर्मेंद्र यादव, अविनाश यादव,सुनिल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*