इलिया पुलिस ने UP-बिहार के बॉर्डर पर की वाहनों की सघन तलाशी, संदिग्धों पर रही पैनी नजर

बिहार के कैमूर जिला में नगर पालिका चुनाव के दौरान पुलिस का जांच अभियान
चंदौली जिला के इलिया थाना की पुलिस ने बिहार प्रांत के कैमूर जिला में नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर माल्दह पुल पर बैरिकेडिंग कर रविवार को आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली। इस दौरान पुलिस संदिग्धों पर कड़े नजर बनाए हुए थी।
बता दें कि थाना क्षेत्र से लगे बिहार प्रांत के कैमूर जिला में रविवार को नगर पालिका के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग पुलिस टीम के बिहार प्रांत की सीमा में आवाजाही के लिए माल्दह पुल पर बैरिकेडिंग लगाकर सुबह से ही वाहनों की सघन तलाशी में लगे रहे। इस दौरान दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी तथा संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध आता जाता दिखाई नहीं दिया।
इस दौरान पुलिस टीम उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर, वीरेंद्र यादव रमेश यादव, अविनाश, अविनाश कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*