जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने UP-बिहार के बॉर्डर पर की वाहनों की सघन तलाशी, संदिग्धों पर रही पैनी नजर

इस दौरान दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी तथा संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।
 

बिहार के कैमूर जिला में नगर पालिका चुनाव के दौरान पुलिस का जांच अभियान

 


चंदौली जिला के इलिया थाना की पुलिस ने बिहार प्रांत के कैमूर जिला में नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर माल्दह पुल पर बैरिकेडिंग कर रविवार को आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली। इस दौरान पुलिस संदिग्धों पर कड़े नजर बनाए हुए थी।

Eliya police checking

   बता दें कि थाना क्षेत्र से लगे बिहार प्रांत के कैमूर जिला में रविवार को नगर पालिका के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग पुलिस टीम के बिहार प्रांत की सीमा में आवाजाही के लिए माल्दह पुल पर बैरिकेडिंग लगाकर सुबह से ही वाहनों की सघन तलाशी में लगे रहे। इस दौरान दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी तथा संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध आता जाता दिखाई नहीं दिया।

Eliya police checking 

 इस दौरान पुलिस टीम उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर, वीरेंद्र यादव  रमेश यादव, अविनाश, अविनाश कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*