वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार का दावा, वनभूमि से अतिक्रमण हटाने का चलेगा अभियान

वन्यजीवों के शिकार पर होगी कार्रवाई
चंदौली जिला के चकिया वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर वन विभाग के नवागत चकिया वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह ने वन क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह ने वन विश्राम गृह में बैठक के दौरान अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान को लेकर आवश्यक रणनीति तैयार की है ।
चकिया नगर स्थित विश्राम गृह दिलकुशा में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की अभियान को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वन क्षेत्र के भभौरा बीट अंतर्गत मुसाखांड़ 13 अ कंपार्टमेंट नंबर के मुसाहिबपुर क्षेत्र में स्थित लगभग 50 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिस जमीन को खाली कराने के लिए रणनीति के तहत कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक्रमित जमीन मुक्त कराने के लिए उप जिलाधिकारी से मिलकर पुलिस फोर्स की मांग की गई है। खाली होने के बाद जमीन की जियो टैगिंग के साथ ही उसे अग्रिम मृदा कार्य में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमि से अतिक्रमण हटाने की अभियान को उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद की मौजूदगी में 28 दिसंबर को पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी योगेश कुमार सिंह ने कहा वन विभाग की चकिया रेंज अंतर्गत अधिक्रमित भूमियों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि जंगल में व्याप्त वन्य प्राणियों की रक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान में शिकारियों के खिलाफ मुहिम तेज किया गया है।वन्य जीवों का शिकार करना निषेध है।

उन्होंने बताया कि वन्य जीवों को मारने कानूनी प्रावधान में पर तीन वर्ष की कैद या 25 हजार तक का जुर्माना या फिर दोनों हो शामिल है। उन्होंने वन संपदा और वन्यजीवों को संरक्षित रखने की लोगों से अपील किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*