जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महीनों अंतराल के बाद एक बार फिर गरजा नगर पंचायत का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत की टीम के साथ शुक्रवार की दोपहर में मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंचे और नगर पंचायत की भूमि से किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर गिराते हुए अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त करा दिया।
 

 अतिक्रमण से मुक्त हुई नगर पंचायत की भूमि

बनेगा कटरा नुमा दुकान 

चंदौली जिला के चकिया उप जिलाधिकारी तथा नगर पंचायत प्रशासक ज्वाला प्रसाद के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी मैं ही लाल गौतम ने नगर में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर चलावाया। इस दौरान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में नगर पंचायत की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया। जिससे नगर वासियों को एक बार फिर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे पीपी मीणा की यादें ताजा हुई। वही नगर में महीनों अंतराल के बाद एक बार फिर बुलडोजर चलाकर नगर पंचायत की भूमि को मुक्त कराए जाने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

बता दें कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद गुरुवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया था और उक्त भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी अतिक्रमण न हटाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम को अगले दिन अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत की टीम के साथ शुक्रवार की दोपहर में मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंचे और नगर पंचायत की भूमि से किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर गिराते हुए अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त करा दिया।

 इस दौरान अधिशासी अधिकारी महिलाल गौतम ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त हुई नगर पंचायत की भूमि लगभग सवा करोड़ की संपत्ति है। जिस पर नगर पंचायत कटरा नुमा मकान बनाकर नगर पंचायत के निवासियों को एलाट करेगी। जिससे नगर वासियों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

 उक्त भूमि के पास पड़ोसियों की भूमि धरी जमीन के लिए 15 फीट का दोनों तरफ से बकायदा रास्ता भी दिया जाएगा जिससे कि भूमि स्वामियों को किसी प्रकार की परेशानी उठाने ना पड़े।
 
स्मरण होकर पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं नगर पंचायत प्रशासक रहे पीपी मीणा अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए जाने जाते थे। शुक्रवार को एक बार फिर से नगर पंचायत का बुलडोजर अतिक्रमण भूमि पर चला तो मीणा साहब की यादें नगर पंचायत वासियों के जेहन में एक बार फिर से ताजा हो गयी। मीणा साहब अपने कार्यों के लिए जाने जाते थे। 1 साल के अंदर चकिया में रहते हुए उन्होंने लोगों के दिलों में जो जगह बनायी वह चकिया नगर वासियों को सदैव विस्मरणीय रहेगा। हालात चाहे जो भी हो लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत बुलडोजर चलाया जाने से अतिक्रमणकारियों के हौसले एक बार फिर से पस्त हो गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*