जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया तथा शहाबगंज में शिक्षा मित्रों ने मनायी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती

शहाबगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भी शिक्षामित्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती धूमधाम से मनाया गया।
 

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षामित्रों का आयोजन

 चकिया तथा शहाबगंज स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र जुटे लोग


  चंदौली जिला के चकिया तथा शहाबगंज स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षामित्रों ने भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। साथ ही 2 जनवरी को होने वाले जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार की। 

Atal Bihari Vajpayee Jayanti

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थित शिक्षामित्रों ने मांग किया कि सरकार उनका ध्यान दें तथा उनके भी भविष्य को सुरक्षित करें। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई हमेशा ही दबे, कुचले, गरीब, मजदूरों का सहायता किए थे उसी प्रकार भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार भी शिक्षामित्रों के बारे में कुछ सोचे तथा उनके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में कार्य करें। 

इसी क्रम में शहाबगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भी शिक्षामित्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। तथा आगामी 2 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाले बैठक में सम्मिलित होने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

 बैठक में शिक्षामित्र संगठन के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, जिला संगठन मंत्री नंदेश्वर मिश्रा, ब्लॉक महामंत्री लालजी, शहाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष मनोज तिवारी, बृजमोहन, सैयद यूनुस, गंगा राम, चंद्रशेखर, राजेश, विनोद शिक्षामित्र से अध्यापक बने चंद्रशेखर, सुरेश गुप्ता, दीनदयाल मौर्या, अमरनाथ गुप्ता, रमेश कुमार,नरसिंह राम,चंदा मौर्य,कुसुम चंद्रा, शिला देवी,मनोज कुमारी,उर्मिला देवी,सीता देवी,अर्चना, बबीता सैनी, तिवारी,रामजनम प्रसाद,श्रवण कुमार,संजय कुमार,कैलाश प्रसाद सहित तमाम शिक्षामित्र उपस्थित रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने संचालन जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मौर्या ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*