जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र सिंह ने परीक्षा केंद्र का जाना हाल

परीक्षा नियंत्रक ने केंद्राध्यक्ष से परीक्षा व्यवस्था व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा कक्ष निरीक्षकों को निष्ठापूर्वक परीक्षा ड्यूटी करने की सलाह दी।
 

परीक्षार्थियों की ली तलाशी

कक्ष निरीक्षकों को निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करने की दी सलाह

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बरहुआ स्थित अध्ययन केंद्र मृत्युंजय पांडेय संस्कृत महाविद्यालय में जून सत्र की चल रही बीए, हिन्दी, बीसीए, एम काम की शाम की पाली में चल रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया तथा सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली।

 आपको बता दें कि परीक्षा नियंत्रक ने केंद्राध्यक्ष से परीक्षा व्यवस्था व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा कक्ष निरीक्षकों को निष्ठापूर्वक परीक्षा ड्यूटी करने की सलाह दी। कहा कि केंद्र पर नकल करते छात्र मिले तो अध्ययन केंद्र के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसलिए किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। 

Examination Controller DP Singh Inspection

 परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षकों से भी परीक्षा व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया तथा महाविद्यालय के व्यवस्थाओं की सराहना की। 

इस दौरान केन्द्राध्यक्ष लोकेश पाण्डेय, चंद्रशेखर पांडेय,  राजेंद्र प्रसाद, राम भजन, अरविंद चौबे,  अनामिका, जूही सिंह, विभा तिवारी, राजेश सहित शिक्षक उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*