जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज के परिषदीय विद्यालय के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण, 50 बच्चों की है एक्सपोजर विजिट

शहाबगंज विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की 2 माह पूर्व गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
 

सारनाथ के म्यूजियम, चिड़ियाघर

ऐतिहासिक स्थलों से रूबरू होंगे बच्चे

BEO अजय कुमार ने बस को दिखाई हरी झंडी

 


 चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के टॉपर कुल 50 बच्चों को एक्सपोजर विजिट कराने हेतु सारनाथ के लिए बस द्वारा शनिवार को रवानगी हुई। एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

  बताते चलें कि शहाबगंज विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की 2 माह पूर्व गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्रों में 50 टापर छात्रों का चयन कर सारनाथ में स्पोजर विजिट के लिए आज भेजा गया है।

Exposer Visit of Students

बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दिए जाने की दिशा में कार्य करने हेतु कृत संकल्पित है। जिसके क्रम में बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराकर उन्हें पर्यटन स्थलों, चिड़ियाघरों, ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी कराकर उनका सर्वांगीण विकास कराना है। ताकि उनके अंदर शिक्षा का बेहतर माहौल बनाया जा सके। साथ ही उन्हें खेलकूद में भी निपुण बनाना है।

students far vist

 जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शहाबगंज ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के टॉपर बच्चों को स्पोजर विजिट शिक्षकों की टीम द्वारा सारनाथ के लिए कराया गया। जहां उन्हें ऐतिहासिक स्थल, म्यूजियम, चिड़ियाघर, बौद्ध स्थल की जानकारी से अवगत कराया गया।
 

बस रवानगी के दौरान महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष विमला देवी, महामंत्री उषा सिंह, एआरपी अजय सिंह, आशुतोष पति त्रिपाठी, अजय गौतम, विनोद मौर्य, पीयूष कांत पांडेय, केशरी नंदन सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*