जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमीन के सीमांकन का मिटाया साक्ष्य, खूंटा उखाड़ने पर तीन के विरुद्ध FIR दर्ज करने की तहरीर

आरोप है कि बार-बार कहने के बाद भी आरोपित कब्जा नहीं हटा रहे थे और उक्त भूमि को अपनी भूमि बताते रहे हैं। जिस पर जयशंकर तथा प्रेम शंकर ने चकिया तहसील न्यायालय में 19 अगस्त 2021 को हदबंदी हेतु प्रार्थना पत्र दिया था।
 

SDM के आदेश पर हुयी थी पैमाइश

राजस्व टीम द्वारा गाड़ा गया था खूंटा

पड़ोसियों पर आरोप लगाकर कोतवाली में दी तहरीर

 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत बसाढी गांव में जयशंकर द्विवेदी तथा प्रेम शंकर द्विवेदी के भूमिधरी जमीन में सीमांकन किए गए खूंटे को पड़ोसियों द्वारा उखाड़ कर शिनाख्त मिटाने पर भूमि स्वामी ने तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने हेतु नामजद तहरीर दिया है।

  बताते चलें कि बरहुआ गांव निवासी भूमि स्वामी जय शंकर द्विवेदी तथा प्रेम शंकर द्विवेदी का बसाढी गांव में आराजी नंबर 174 रकबा में 0.059 हेक्टेयर बरसों पुराना भूमिधरी परती जमीन है। जमीन परती रहने के कारण पड़ोस के भरत मौर्य, बल्ली तथा रामकिशुन ने उस पर काफी दिनों से कब्जा कर रखा था।

आरोप है कि बार-बार कहने के बाद भी आरोपित कब्जा नहीं हटा रहे थे और उक्त भूमि को अपनी भूमि बताते रहे हैं। जिस पर जयशंकर तथा प्रेम शंकर ने चकिया तहसील न्यायालय में 19 अगस्त 2021 को हदबंदी हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें 20 जुलाई 2022 को जांचोपरांत जयशंकर तथा प्रेम शंकर की जमीन पाए जाने पर उप जिलाधिकारी द्वारा हदबंदी कराए जाने का आदेश 31 अक्टूबर 2022 को दिया गया।

 इसी के क्रम में राजस्व टीम नायब तहसीलदार बृजेश मिश्रा की उपस्थिति में शुक्रवार को भूमि का नापी कराकर सीमांकन कराते हुए खूंटा गढ़वा दिया था। आरोप है कि रात्रि के दौरान शिनाख्त मिटाने के लिए किसी ने राजस्व टीम द्वारा गड़वाया गया खूंटा हटा दिया। जिस पर भूमि स्वामी ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने हेतु चकिया कोतवाली में तहरीर दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*