जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धान का सत्यापन कराने के लिए दौड़ रहे किसान, तहसील में लेखपाल के हुआ बवाल

 जैसे ही तहसील कर्मियों ने लेखपाल के साथ हुई हाथापाई की सूचना मिली। लेखपालों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।
 

धान के सत्यापन के लिए दौड़ा रहे तहसील कर्मचारी

नाराज किसानों का फूट रहा गुस्सा

हंगामा होने पर थाने पहुंचा है मामला

चंदौली जिले की चकिया तहसील में एक किसान जब अपने धान का सत्यापन कराने तहसील में पहुंचा तो उसकी लेखपाल से तहसील परिसर में कहासुनी हो गई। हंगामा बढ़ता देख लोगों की भीड़ जुट गई और इसके बाद तहसील प्रशासन ने पुलिस को बुलाकर किसान को पुलिस के हवाले कर दिया है। लेखपाल के साथ किसान द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के मामले में लेखपाल किसान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बनाने लगे।

 बताया जा रहा है कि चकिया तहसील के बरियारपुर गांव के रहने वाले किसान रविंद्र नारायण सिंह अपने धान का सत्यापन कराने के लिए पिछले कई दिनों से तहसील परिसर का चक्कर काट रहे थे। सोमवार जब वह फिर से तहसील के कंप्यूटर कक्ष में सत्यापन के लिए पहुंचे तो वहां पर एक महिला लेखपाल से सत्यापन कराने की बात कही गई। उसी दौरान उनकी मौके पर मौजूद लेखपाल से कहासुनी हुई। इस दौरान मामला बढ़ गया और मामला हाथापाई तक चला गया।

 जैसे ही तहसील कर्मियों ने लेखपाल के साथ हुई हाथापाई की सूचना मिली। लेखपालों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। मामले को बढ़ता देख मौके पर तहसीलदार विकास धर दुबे पहुंचे और दोनों पक्षों में बीच बचाव किया। हंगामे की सूचना पर वहां चकिया के प्रभारी कोतवाल जय सिंह और कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश पटेल भी पहुंच गए। फिर वहां से किसान को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए।

 प्रभारी कोतवाल जय सिंह का कहना है कि पीड़ित लेखपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जाएगी।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*