जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज के थाना प्रभारी राजेश कुमार को ऐसे दी गयी भावभीनी विदाई, जानिए क्या बोले थानेदार साहब

थाना प्रभारी ने हमेशा थाने पर आए हुए लोगों की शिकायत का निस्तारण प्रमुखता से किया। साथ ही 6 महीने के अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कोई बड़ी घटना नहीं होने दी। 
 


चंदौली जिले के शहाबगंज थाने परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के स्थानतरण के बाद विदाई दी गयी। इनकी तैनाती क्राइम ब्रांच चंदौली में हो गयी है।  विदाई कार्यक्रम का आयोजन करके पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय लोगों ने  फूल मालाओं से लादकर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान सभी ने उनके अच्छे व्यवहार की सराहना की और कई लोगों की आंखें भी नम रहीं।

Farewell SHO

इस मौके पर आए हुए लोगों ने कहा कि इनके करीब 6 महीने के कार्यकाल को लोगों को सीख लेना चाहिए। जिस तरह से इन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है, वह हमेशा याद रखा जाएगा। थाना प्रभारी ने हमेशा थाने पर आए हुए लोगों की शिकायत का निस्तारण प्रमुखता से किया। साथ ही 6 महीने के अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कोई बड़ी घटना नहीं होने दी। 

Farewell SHO

हिंदू मुस्लिम का कोई भी त्यौहार रहा हो या कोई छोटा बड़ा कार्यक्रम वह खुद मौके पर जाकर लोगों की मदद के लिए खड़े हो जाते थे। आज विदाई समारोह में क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग लोगों ने पहुंचकर थाना प्रभारी राजेश कुमार को भीनी भीनी आंखों से विदाई दी।

 क्षेत्र के जनता का प्यार देखकर थाना थाना प्रभारी राजेश की आंखें भी नम हो गयीं और कहा कि शहाबगंज के लोगों का प्यार लेकर वह जा रहे हैं। यहां के लोगों को हमेशा याद रखेंगे। जाते-जाते उन्होंने सभी को गले लगाया और सभी को आने वाले त्यौहारों की बधाई दी।

इस दौरान उप निरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति, शिवकुमार यादव, अनिल सिंह, आकाश त्रिपाठी, कांस्टेबल निलेश कुमार, सब्बीर अहमद, नंद कुमार यादव, संदीप, व्यापारी नेता राजकुमार, अजय जायसवाल, सुजीत तिवारी, मिथिलेश कुमार, लख्खू शुक्ला, राकेश शुक्ला, सदाफल सहित स्टाफ व क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*